महिला के कान में फटा ईयरफोन, आप भी तुरंत बंद करें ये गलतियां

Jeet
By -
0

सावधानी से करें प्रयोग 

स्मार्टफोन और पावरबैंक में आग लगने के मामले तो आपने सुने होंगे। लेकिन अब ईयरफोन में ब्लास्ट होने का मामला सामने आया है। दरअसल, यह हादसा तुर्की में एक महिला के साथ हुआ है। ब्लास्ट के समय महिला ने कान में ईयरबड्स लगाता हुआ था, जिससे उनसे अपनी सुनने की क्षमता खो दी

ईयरफोन के साथ न करें ये गलती​

​यदि आप भी कॉलिंग, म्यूजिक या अन्य कामों के लिए ईयरफोन का इस्तेमाल करते हैं तो आपको इन लापरवाहियों से बचना चाहिए। क्योंकि यह ईयरफोन में ब्लास्ट होने के कारण हो सकते हैं।​

ओवरचार्जिंग​

​कई बार लोग ईयरफोन को चार्ज करते समय ज्यादा देर तक चार्जर में छोड़ देते हैं। इससे बैटरी ओवरचार्ज हो जाती है, जिससे हीट उत्पन्न होती है और ब्लास्ट का खतरा बढ़ जाता है।

फेक या खराब क्वालिटी के ईयरफोन का इस्तेमाल​


न्कली या खराब क्वालिटी वाले ईयरफोन में घटिया बैटरी और घटिया इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट्स का इस्तेमाल होता है, जो ब्लास्ट होने की संभावना को बढ़ाते हैं। इससे आपके सुनने की क्षमता भी प्रभावित हो सकती है।

​खराब चार्जर का उपयोग​

​सस्ते और गैर-प्रमाणित चार्जर का उपयोग करने से ईयरफोन में करंट की मात्रा नियंत्रित नहीं रहती है और इससे ईयरफोन गर्म होकर ब्लास्ट हो सकता है। ऐसे में केवल ओरिजनल चार्जर और नॉर्मल स्पीड वाले चार्जर से ही ईयरफोन को चार्ज करना चाहिए। ज्यादा फास्ट चार्जिंग वाले एडाप्टर के इस्तेमाल से बचना चाहिए।

​वॉटर डैमेज​

​अगर ईयरफोन पानी में भीग जाते हैं और इसके बाद भी उन्हें चार्ज किया जाता है या इस्तेमाल किया जाता है, तो शॉर्ट सर्किट हो सकता है, जिससे ब्लास्ट का खतरा बढ़ जाता है। इसके अलावा ईयरफोन अगर गिर जाते हैं, दब जाते हैं या उन पर किसी तरह का फिजिकल डैमेज होता है, तो उनकी इंटरनल वायरिंग या बैटरी को नुकसान पहुंच सकता है, जिससे ब्लास्ट होने की संभावना होती है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)