ई - रिक्शा चालकों की मनमानी और रफ ड्राइविंग बनी आम लोगों के लिए मुसीबत

Jeet
By -
0

ई - रिक्शा चालकों की मनमानी और रफ ड्राइविंग बनी आम लोगों के लिए मुसीबत

बीच सड़क पर गाड़ी खड़ी कर भरते हैं सवारी

बना रहता है दुर्घटना का खतरा



बस्ती। शहर में चलाने वाले ई- रिक्शा केकर्चालक मनमानी पर उतारू हैं। वह यातायात नियम का जमकर उल्लंघन कर रहे हैं। इसके चलते लोगों का सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है।

रेलवे स्टेशन, रोडवेज, कंपनी बाग, जिला अस्पताल, शास्त्री चौराहे पर ऑटो और ई-रिक्शों का जमावड़ा लगा रहता है। यदि रेलवे स्टेशन, रोडवेज या सड़क पर महिलाएं जा रही हैं तो ई-रिक्शा चालकों की नजर इन पर पड़ी तो मैडम-मैडम, कहां जाएंगी, कहां जाएंगी झुंड बनाकर उन्हें घेर लेते है। महिलाएं सहम जाती हैं। समझ नहीं पातीं क्या करें। वह तेज कदमों से आगे चलने लगती हैं।

वही फुटपाथ पर दुकानें सजी रहती हैं और सड़क पर ई-रिक्शा सका झुंड चलता है। पैदल चलने के लिए जगह नहीं मिलता है। ई-रिक्शा चालक कहीं भी वाहन खड़ा कर् सवारी उतारते या बैठाते हैं। इसके चलते जाम की समस्या उत्पन्न होती है।


लोगों ने कहना कि यातायात पुलिस भी ई-रिक्शा चालकों पर सख्ती नहीं कर पा रही है। चौक चौराहों पर पुलिस के सामने ई- रिक्शा चालक सड़क पर वाहना खड़ा कर सवारी उतारते और बैठाते हैं। मगर, यातायात पुलिस कुछ नही करती है।

सी.ओ सिटी ने कहा --

ई-रिक्शा के लिए रूट निर्धारण की प्रक्रिया चल रही है। जल्द ही रूट निर्धारित कर दिया जाएगा। चालकों के हरकत पर नरज रखी जाएगी। पकड़े जाने पर कार्रवाई की जाएगी। सत्येंद्र भूषण त्रिपाठी, सीओ सिटी

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)