शेयर में करते हैँ इन्वेस्ट तो पढ़ें ये आवश्यक खबर
:
नए महीने की शुरुआत के साथ ही शेयर बाजार में ट्रेडिंग से जुड़े कई नियम बदल जाएंगे. ये बदलाव आपकी जेब पर सीधा असर डालेंगे. अगर आप Stock Market में ट्रेडिंग या निवेश करते हैं तो आपको इन बदलावों के बारे में जानना जरूरी हैं.
1 अक्टूबर 2024 से फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस (F&O) पर नए सिक्योरिटीज ट्रांजैक्शन टैक्स यानी STT की दरें लागू होंगी. ऑप्शन की बिक्री पर STT 0.0625% से बढ़कर 0.1% होगा. फ्यूचर की बिक्री पर STT 0.0125% से बढ़कर 0.02% होगा.
अक्टूबर महीने की पहली तारीख से बायबैक (Buyback) पर नए टैक्स नियम लागू होगा. शेयरधारकों पर बायबैक में टेंडर किये शेयर पर टैक्स लगेगा.
बोनस शेयर पर नया नियम
एक अक्टूबर से बोनस शेयर क्रेडिट पर नया नियम लागू होगा. बोनस शेयर जल्द ही क्रेडिट होंगे और इसमें ट्रेडिंग शुरू होगा. रिकॉर्ड डेट के 2 दिन बाद ही बोनस शेयर में ट्रेडिंग शुरू होगी. बोनस शेयर क्रेडिट पर नए नियम 1 अक्टूबर से प्रभावी होंगे
IPO में होंगे ये बदलाव
अगले महीने की शुरुआत से इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) और दूसरे पब्लिक इश्यू लाने वाली कंपनियों की अहम जानकारी ऑडियो विजुअल में जरूरी होगा. 10 मिनट का ऑडियो विजुअल, डिजिटल, सोशल मीडिया पर देना होगा.
वहीं, 1 अक्टूबर 2024 से फ्लोटिंग रेट बॉन्ड (Floating Rate Bonds) सहित स्पेसिफाइड केंद्र और राज्य सरकार के बॉन्ड पर 10% टीडीएस (TDS) कटेगा.।

.jpeg)
.jpeg)
Post a Comment
0Comments