जमीन बचाने की आख़िरी उम्मीद लेकर पत्नी बच्चों संग डीएम के दर पर पहुँची

Jeet
By -
0

 जमीन बचाने की आख़िरी उम्मीद लेकर पत्नी बच्चों संग डीएम के दर पर पहुँची

न्याय न मिलने पर अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी

बस्ती



सोनहा थाना क्षेत्र के कनेथू बुज़ुर्ग गांव की रहने वाली सपना त्रिपाठी, पत्नी स्वर्गीय दीपक कुमार, ने अपने मासूम बच्चों के भविष्य को बचाने के लिए जिलाधिकारी को भावुक पत्र सौंपते हुए अपनी जमीन बचाने की गुहार लगाई है। पीड़ा में डूबी सपना ने साफ कहा है कि यदि शीघ्र न्याय नहीं मिला, तो वह डीएम कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना देने को मजबूर होंगी।

जिलाधिकारी को दिए पत्र में सपना त्रिपाठी ने बताया कि उनके पति दीपक कुमार नशे की लत से ग्रसित थे। इसी कमजोरी का फायदा उठाकर गांव के ही संजय कुमार पुत्र राजेन्द्र प्रसाद ने कथित रूप से धोखे से जमीन का बैनामा करा लिया, जिसकी जानकारी न तो उनके पति को जीवन रहते हो सकी और न ही परिवार के किसी अन्य सदस्य को।

जब संजय कुमार ने जमीन पर कब्जा जमाने की कोशिश की और अपने नाम दर्ज दाखिल-खारिज व खतौनी के कागजात दिखाए, तब परिवार को पूरे मामले की जानकारी हुई। यहीं तक नहीं, आरोप है कि संजय कुमार ने यह कहकर परिवार को दहशत में डाल दिया कि दीपक कुमार ने उससे और भी पैसे लिए हैं और बाकी जमीन का भी बैनामा करा दिया जाए, अन्यथा पूरी जमीन पर कब्जा कर फसल काट ली जाएगी। विरोध करने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी गई।

डर और असहायता के बीच सपना की सास ने जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी भानपुर, मंडलायुक्त सहित मुख्यमंत्री पोर्टल तक फरियाद लगाई, तहसील दिवस में भी गुहार लगाई, लेकिन कहीं से भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। प्रशासनिक चुप्पी का फायदा उठाते हुए आरोपित ने धान की फसल काट ली और खेत पर जबरन कब्जा कर जुताई-बुआई तक करा दी।

सपना त्रिपाठी का कहना है कि अब उसके पास बच्चों के भविष्य को बचाने के लिए धरने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है। यदि प्रशासन ने अब भी उनकी सुनवाई नहीं की, तो वह पूरे परिवार के साथ जिलाधिकारी कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरना देने को बाध्य होंगी।

एक बेसहारा मां की यह गुहार अब प्रशासन के संवेदनशील निर्णय की प्रतीक्षा कर रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)