लिटिल फ्लावर्स स्कूल में ‘वार्षिक क्रीड़ोत्सव–2025’ का भव्य शुभारंभ
बस्ती | 18 दिसंबर 2025
लिटिल फ्लावर्स स्कूल, मधुपुरम्, वाल्टरगंज, बस्ती में गुरुवार को ‘वार्षिक क्रीड़ोत्सव–2025’ का भव्य एवं उल्लासपूर्ण शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक (DIG) बस्ती परिक्षेत्र श्री संजीव त्यागी रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में भूतपूर्व खेल प्रशिक्षक डॉ. आर. एस. सिंह उपस्थित रहे।
खेल महापर्व का उद्घाटन माँ सरस्वती एवं विद्यालय की संस्थापिका स्वर्गीया श्रीमती मधुरानी सिंह के चित्र पर पुष्पार्चन, माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक श्री सुरेंद्र प्रताप सिंह एवं निदेशिका श्रीमती अपर्णा सिंह भी उपस्थित रहीं। इसके बाद छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत की मनोहारी प्रस्तुति दी गई।
मुख्य अतिथि श्री संजीव त्यागी ने मशाल प्रज्ज्वलन एवं गुब्बारों का गुच्छ आकाश में छोड़कर खेल महापर्व का विधिवत उद्घाटन किया। विद्यालय के चारों हाउसों द्वारा भव्य पथ संचलन (परेड) के माध्यम से सलामी दी गई तथा खेल भावना, अनुशासन और दायित्व निर्वहन की शपथ दिलाई गई।
अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को प्रकृति से जुड़कर स्वस्थ जीवन अपनाने की प्रेरणा दी। विशिष्ट अतिथि डॉ. आर. एस. सिंह ने खेल, खिलाड़ी, विजय–पराजय और खेल भावना पर सारगर्भित विचार प्रस्तुत किए। प्रबंधक श्री सुरेंद्र प्रताप सिंह ने अतिथियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया, वहीं निदेशिका श्रीमती अपर्णा सिंह ने अपने प्रेरक उद्बोधन से विद्यार्थियों में उत्साह और जोश का संचार किया।
क्रीड़ोत्सव के प्रथम दिवस रस्साकसी, 100 व 200 मीटर दौड़, रिले रेस, बाधा दौड़, गोला व तस्तरी प्रक्षेपण, खो-खो, कबड्डी सहित कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। जिन खेलों के परिणाम घोषित हुए, उनके विजेताओं को मुख्य अतिथि द्वारा पदक एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की सफलता पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती वंदना सिंह ने सभी अतिथियों, शिक्षकों, प्रशिक्षकों, सहयोगियों एवं प्रतिभागी विद्यार्थियों के प्रति आभार व्यक्त किया। क्रीड़ोत्सव का समापन निर्णायक प्रतियोगिताओं के साथ शुक्रवार को होगा।






Post a Comment
0Comments