* बस्ती में चोरी की वारदात, किसेन्ट मॉल के सामने से गायब हुई सुपर स्पेलेंडर बाइक
बस्ती जिले के मुंडेरवा थाना क्षेत्र के ग्राम बोदवल निवासी रामस्वरूप की सुपर स्पेलेंडर बाइक काले रंग की जिसका नंबर UP51AX0282 है, वह किसेन्ट मॉल बस्ती के सामने से चोरी हो गई। पीड़ित ने बताया कि वह शाम 6:10 बजे मॉल में मार्केटिंग करने के लिए गए थे और जब 6:30 बजे बाहर आए तो उनकी बाइक वहां नहीं थी।
* पीड़ित ने तत्काल डायल 112 पर कॉल करके सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज चेक किया जिसमें चोर बाइक ले जाते हुए दिखाई दे रहा है। पीड़ित ने थानाध्यक्ष से अनुरोध किया है कि न्यायोचित कार्यवाई कर चोरी का पता लगाया जाए
Post a Comment
0Comments