बस्ती जनपद में दबंगों के कुकृत्यों से आहत होकर व कप्तानगंज पुलिस की मनमानी से छात्र ने लगाई फांसी
बस्ती जनपद में दबंगों के कुकृत्यों से आहत होकर व कप्तानगंज पुलिस की मनमानी से छात्र ने लगाई फांसी
- फांसी लगाने के एक दिन पूर्व ही कप्तानगंज पुलिस को मिली थी तहरीर परन्तु सोती रही पुलिस नहीं दर्ज किया मुकदमा - सूत्र
- तहरीर मिलने के बाद यदि कप्तानगंज पुलिस हुई होती सक्रिय तो शायद चल जाती अनहोनी
- तहरीर बदलवाने वाले दरोगा के नाम से क्षेत्र में जाने जाते हैं कप्तानगंज के थानेदार
- लगभग आधा दर्जन चोरी की घटनाओं का भी कप्तानगंज के थानेदार के सिर पर है सेहरा
- पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कप्तानगंज थाने में सीओ की उपस्थित में दर्ज हुआ मुकदमा
कप्तानगंज बस्ती - कप्तानगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोइलपुरा में दबंगों के कुकृत्यों से आहत होकर छात्र आदित्य कुमार ने फांसी लगा ली है । पीड़ित स्वजन शव को लेकर कप्तानगंज थाने पर पहुंच गये और दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग करने लगे । मामले में एक दिन पूर्व ही कप्तानगंज पुलिस को पीड़ित पक्ष ने दिया था तहरीर परन्तु अपनी परिपाटी के अनुसार पुलिस ने मुकदमा नहीं दर्ज किया था।

Post a Comment
0Comments