वाल्टरगंज व्यवसायी कल बैठेंगे अनिश्चितकालीन धरने पर

Jeet
By -
0

 बस्ती के वाल्टरगंज कस्बे में रेलवे प्रशासन द्वारा चस्पा किये गये नोटिस के विरोध में आज स्थानीय बाजार के व्यवसायी  लाम बंद होकर जिलाधिकारी को ज्ञापन देने पहुंचे।

 


स्थानीय  व्यवसायी जिलाधिकारी द्वारा द्वारा दिये गये  आश्वासन से संतुष्ट न होकर कल से शांति पूर्ण धरना "वाल्टरगंज गोविंदनगर बाजार बचाओ" प्रारम्भ करेंगे।

जिसमें स्थानीय व्यवसायीयो से लेकर आम जनमानस भी धरने पर सपरिवार बैठेगा।


 अनिश्चित कालीन धरने की अध्यक्षता कर रहे प्रधान प्रतिनिधि अमरनाथ चौधरी ने बताया की कल दिन गुरुवार को सभी बाजार वासियो के साथ धरने पर बैठेंगे एवं अपनी दुकाने टूटने नहीं देंगे अल।अचानक 100 साल् बाद रेलवे प्रशासन को अपने नाले की याद आयी है।जिसमें कागज़ में हुई गलती की वजहसे वे ये दावा कर रहे हैं।

उनकी गलती की इतनी बड़ी सजा बाजार वासी नहीं सहेंगे।

इस अवसर पर  राजपूत करणी सेना के पूर्वांचल अध्यक्ष यशवंत सिंह् रोलू ने कहा की इस बाजार में 100 साल से भी ज्यादा पुराने घर हैं,दुकाने हैं पर आज तक इस नाले की याद किसी को नही आई ।आज अचानक सभी का आशियाना छीनने जैसा गुनाह रेलवे नाले के नाम पर करने का प्रयास् कर रही है जो की निंदनीय है।

ऐसा होना लोकतंत्र की हत्या करनी है।राजस्व के गलती का हर्जाना हम क्यों भुगते।

बस्ती के जिला पंचायत अध्यक्ष  संजय चौधरी वाल्टरगंज बाजार पहुंचे जहां उन्होंने  कहा की पूरे प्रकरण की सघन जाँच करने के बाद ही कोई कार्यवाई होगी।जनता के साथ किसी प्रकार का अन्याय नहीं होगा।

इस अवसर पर स्थानीय निवासी गोविंद,राजेश,श्याम सुंदर,श्याम बिहारी वर्मा,मो.शमीम, आनंद मोदनवाल, अशोक गुप्ता,रबी मोदनवाल,मो गयास,दिलीप सोनी,दिलीप मोदनवाल,इकबाल अहमद,शकील,जिहन्नु ,सद्दाम ,दद्दन परमेश्वर गुप्ता,गुड्डू आदि उपस्थित रहे

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)