बस्ती शहर में धनतेरस में अगर चार पहिया गाड़ी लेकर जाने की सोच रहे हैं तो यह मानकर चलिएगा कि मुख्य बाजार में पुलिस गाड़ी नहीं जाने देगी। वाहन खड़े करने के लिए चार अस्थायी पार्किंग बनाई गई तरफ
राजकीय इंटर कॉलेज, रेलवे स्टेशन, किसान पीजी कॉलेज और एपीएनपीजी कॉलेज परिसर की अस्थायी पार्किंग में कार बाइक खड़ी कर वहां से पैदल ही पक्के बाजार जाना पड़ेगा।
दक्षिण दरवाजा से मंगल बाजार की तरफ और करुआ बाबा तिराहे से मंगल बाजार की तरफ वाहन नहीं जाने दिया जाएगा। सीओ ट्रैफिक सत्येंद्र भूषण त्रिपाठी ने बताया कि धनतेरस की भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने रूट डायवर्जन का प्लान बनाया है। सिविल लाइसं चौराहा (कंपनी बाग) की तरफ से गांधीनगर की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। यह सभी वाहन मालवीय रोड होते हुए रोडवेज और स्टेशन की तरफ जाएंगे।
जिन्हें गांधीनगर में खरीददारी करनी है, वे मालवीय रोड होकर जीआईसी परिसर में अपने वाहन पार्क करेंगे। मालवीय तिराहे से गांधीनगर की तरफ जाने वाले चार, तीन और दो पहिया, साइकिल प्रतिबंधित रहेंगे।
जिन्हें कचहरी की तरफ जाना है वे सभी वाहन मालवीय रोड रौता होते हुए जाएंगे। गांधीनगर बाजार में खरीदारी करने वालों को अपने वाहन जीआईसी परिसर, एपीएन या केडीसी में पार्किंग करनी पड़ेगी। जीआईसी से गांधीनगर की तरफ
अयोध्या में 30 अक्तूबर को दीपोत्सव कार्यक्रम को लेकर गोरखपुर-लखनऊ फोरलेन पर वाहनों का रूट डायवर्जन किया जाएगा। 29 अक्तूबर को दोपहर 12 से 31 अक्तूबर को दोपहर 12 बजे अयोध्या की तरफ कोई वाहन नहीं जाने पाएंगे।
ट्रक-बस जैसे बड़े वाहनों को फुटहिया से डायवर्ट किया जाएगा। कार, बाइक व अन्य छोटे वाहनों को घघौआ पुल से लकड़मंडी की तरफ मोड़ दिया जाएगा।
एएसपी ओपी सिंह ने बताया कि अयोध्या प्रशासन की तरफ से त आवश्यकता के अनुसार डायवर्जन के समय में परिवर्तन किया जा व सकता है। लखनऊ से गोरखपुर की तरफ जाने वाले वाहनों को बाराबंकी से जरवलरोड, करनैलगंज, गोंडा, मनकापुर होते हुए भेजा जाएगा।
गोरखपुर से लखनऊ जाने वाले वाहनों को खलीलाबाद से मेंहदावल रोड होते हुए बांसी, डुमरियागंज, उतरौला, गोंडा होकर रवाना किया गया। बस्ती से लखनऊ की तरफ जाने वाले वाहनों को बड़ेबन ओवरब्रिज से मनौरी-डुमरियागंज के रास्ते आगे को भेजा जाएगा।
आंबेडकरनगर से बस्ती की तरफ आने वाले वाहनों को कलवारी चौराहे से गायघाट,कुदरहा, लालगंज होते हुए जनपदसंतकबीरनगर की ओर रवानाकिया जाएगा।


Post a Comment
0Comments