मूड घाट पर दाह संस्कार के लिए गए महिला के शव को प्रशासन ने भेजवाया पोस्टमार्टम के लिए
बस्ती। थाना पुरानी बस्ती के अंतर्गत माली टोला के रहने वाली आशा पत्नी अजय सैनी की बीमारी के कारण मृत्यु हो गई मृतिका को बस्ती मुड घाट पर दाह संस्कार के लिए ले गए थे चीता की तैयारी चल रही थी इतने में मृतका के मायके वाले मूडघाट पर पहुंच गए मृतिका के भाई विजय कुमार सैनी ने डायल 112 पर फोन करके पुलिस को सूचना दी की मेरी बहन कि मृत्यु हुई है लेकिन फांसी के फंदे का निशान है पुलिस को सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज बड़ेबन दाह संस्कार स्थल पर पहुंच गए उच्च अधिकारियों को सूचना दी घटना स्थल पर क्षेत्राधिकारी सदर नायब तहसीलदार फॉरेंसिक टीम पहुंच कर शव को पुलिस ने कब्जे में ले कर पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया मिली जानकारी के अनुसार थाना पुरानी बस्ती क्षेत्र के माली टोला के कुछ लोग एक महिला का दाह संस्कार करने के लिए मूड घाट पर आए थे मृतक महिला के मायके वाले भी आकर आरोप लग रहे थे कि मेरी बहन का दहेज के चलते हत्या किया गया है विजय कुमार सैनी पटेल नगर पुरैना थाना बांसी जिला सिद्धार्थ नगर ने कहा हमारी बहन आशा उम्र लगभग 25 वर्ष जिनका विवाह तीन वर्ष पूर्व अजय सैनी पुत्र राज किशोर सैनी माली टोला मंगल बजार थाना पुरानी बस्ती के साथ हुआ था हमारी बहन आशा बीमार चल रही थी लेकिन बीमारी के चलते उसकी मृत्यु नहीं हुई है उसका गला घोटकर मौत के घाट उतारा गया है थाना पुरानी बस्ती की पुलिस आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।


Post a Comment
0Comments