1 नवम्बर से बस्ती शहर में ई-रिक्शा रूट निर्धारण लागू -सीओ सिटी

Jeet
By -
0

 

बस्ती शहर में ई-रिक्शा रूट निर्धारण एक नवंबर से लागू -सीओ सिटी



 बस्ती शहर में चलाने वाले ई-रिक्शा के चालको मनमानी के कारण लोगों को सड़क पर चलना काफी मुश्किल हो गया है। वही रेलवे स्टेशन,रोडवेज, कंपनी बाग,जिला अस्पताल,शास्त्री चौराह पर जाम लगा रहता है। जिसको देखते हुए
सीओ सिटी सत्येन्द्र भूषण तिवारी ने यातायात व्यवस्था को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए जिले को पांच जोन में बांटा कर जोनवार अलग-अलग इसका नामकरण भी करने को कहा र्है।
शहर में तीन व ग्रामीण क्षेत्र में दो रूट यातायात पुलिस ने तय किए गए है।

तिरंगा तिराहे से लेकर वाया गांधीनगर, रोडवेज जिला अस्पताल, दक्षिण दरवाजा होकर रेलवे स्टेशन जाने वाले रूट को रेड जोन नाम दिया गया।
दक्षिण दरवाजा, मंगल बाजार, करुआबाबा, रेलवे स्टेशन वाया हड़िया को आरेंज जोन में रखा गया है।
बड़ेवन, मालवीय रोड, कटरा पानी, अमहट व फुटहिया को ब्लू जोन नाम दिया गया है।
इसी प्रकार बड़ेवन, पटेल चौक, मनौरी, वाल्टरगंज व रुधौली को यलो जोन बनाया गया है।
फुटहिया, चेतक तिराहा, डारीडीहा, सोनूपार वाया महसों को ग्रीन जोन में बांटा गया है। जिसे दुर्गापूजा के उत्सव के बाद एक नवंबर से लागू कर दिया जाएगा।


सीओ ट्रैफिक सत्येन्द्र भूषण तिवारी ने कहा कि इन सभी रूटों को अलग-अलग जोन में बांटने के बाद अब प्रत्येक जोन के लिए अलग कलर कोड (रंग) निर्धारित किया गया, ताकि हर रूट पर चलने वाले ई-रिक्शा की पहचान हो सके।
इसके लिए कलर कोड का स्टीकर या पेंट वाहन पर अंकित किया जाएगा।
सड़कों की क्षमता के हिसाब से रूट तय किया गया है। जिससे यात्रियो को सुविधा होगी । जाम से भी मु​क्ति मिलेगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)