पिकौरा शिवगुलाम में पुलिस ने की लोगों से सीधी बातचीत, अफवाहों पर लगाई रोक
बस्ती।
रौता चौकी प्रभारी अरविंद कुमार राय ने सोमवार को पिकौरा शिवगुलाम गांव में ग्रामीणों से सीधी बातचीत कर शांति व्यवस्था बनाए रखने का संदेश दिया। इस दौरान उनके साथ कॉन्स्टेबल सतीश कुमार यादव तथा पूर्व सभासद आशीष शुक्ला भी मौजूद रहे।
चौकी इंचार्ज ने लोगों से अपील की कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और बिना सत्यापन के किसी खबर को आगे न बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि प्रशासन हर स्तर पर सतर्क है और निगरानी के लिए ड्रोन कैमरे भी लगाए गए हैं।
ग्रामीणों ने पुलिस टीम के साथ खुलकर बातचीत की और अपनी समस्याएं रखीं। चौकी प्रभारी ने सभी को भरोसा दिलाया कि उनकी सुरक्षा और शांति व्यवस्था सर्वोच्च प्राथमिकता है।
👉 इस पहल से गांव के लोगों में विश्वास बढ़ा और माहौल सौहार्दपूर्ण बना रहा।
Post a Comment
0Comments