बस्ती: कोतवाली थाना क्षेत्र में बड़े़वन पास स्थित सरदार पैट्रोल पंप के मालिक सरदार जगजीत सिंह की मौत हो गई

Jeet
By -
0

 : बस्ती: कोतवाली थाना क्षेत्र में बड़े़वन पास स्थित सरदार पैट्रोल पंप के मालिक सरदार जगजीत सिंह की मौत हो गई



. बुधवार दोपहर करीब 1:00 बजे की यह घटना है. जानकारी के अनुसार सरदार जगजीत सिंह अपनी लाइसेंसी पिस्टल साफ कर रहे थे इसी दौरान अचानक गोली चल गई. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. उन्होंने जगजीत सिंह को लहूलुहान अवस्था में पाया.तवाली पुलिस को सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल से पिस्तौल बरामद कर ली है. पुलिस घटना की जांच कर रही है सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा.




सरदार जगजीत सिंह शहर के प्रमुख व्यवसायियों में से एक थे. उनकी मौत से परिजन और स्थानीय लोग सदमे में हैं.

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)