बिग ब्रेकिंग
पूर्व विधायक संजय प्रताप जायसवाल, पूर्व विधायक आदित्य विक्रम सिंह समेत 6 लोगों को 3 साल की सजा।
एमपी एमएलए कोर्ट ने 2003 में MLC काउंटिंग के दौरान मारपीट के मामले में सुनाई सजा।
मतगणना के दौरान तत्कालीन जिलाधिकारी अनिल कुमार से हुई थी अभद्रता।
मतगणना में डीएम पर धांधली कराने का लगा था आरोप।
संजय प्रताप जायसवाल,आदित्य विक्रम सिंह, महेश सिंह, त्र्यंबक पाठक, अशोक सिंह, इरफान को सजा।
त्र्यंबक पाठक और महेश सिंह रह चुके हैं ब्लॉक प्रमुख।
3 दिसम्बर 2003 को एमएलसी की मतगणना में हुई थी मारपीट।
पूर्व विधायक आदित्य विक्रम सिंह की पत्नी कंचना सिंह और मनीष जायसवाल एमएलसी के थे प्रत्याशी।
मनीष जयसवाल ने जीता था एमएलसी का चुनाव।
कँचना सिंह की मुकदमे के दौरान हो चुकी है मृत्यु।
लोवर कोर्ट की तीन साल की सजा को एमपी एमएलए कोर्ट ने रखा बरकरार।
सजायाफ्ता सभी अब हाईकोर्ट से जमानत के लिए कर सकते हैं अपील।
पूर्व विधायक आदित्य विक्रम सिंह अस्पताल में हैं भर्ती।
Post a Comment
0Comments