लखनऊ। इंदिरानगर में मानस एन्क्लेव निवासी गोपी कृष्ण ने अलीगंज थाने में फिटजी कोचिंग के निदेशक दिनेश चंद्र गोयल व संचालक नितिन कृष्ण दुबे के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है। निदेशक पर सभी सेंटर अचानक बिना बताए बंद करने का आरोप है।
गोपी कृष्ण के मुताबिक उनका बेटा महानगर स्थित एक स्कूल में चल रहे फिटजी कोचिंग सेंटर में पढ़ता था। कोचिंग में आईआईटी-जेईई के दो साल के कोर्स का संचालन होता था।
निदेशक दिनेश चंद्र गोयल व अलीगंज स्थित कोचिंग सेंटर के संचालक नितिन कृष्ण दुबे ने उनसे व अन्य 19 अभिभावकों से दो साल की एडवांस फीस जमा कराई थी।
पर कुछ दिन पहले अलीगंज व महानगर स्थित सेंटर की कक्षाएं बंद कर दी गईं। जब कोचिंग निदेशक से बातचीत करनी चाही तो वह टालमटोल करने लगा। ऐसे में उनके व अन्य बच्चों का भविष्य संकट में है।
देश में कई जगह हैं सेंटर : गोपी के
मुताबिक देश में कई जगहों पर फिटजी के सेंटर हैं, जो एक साथ बंद कर दिए गए।
ऐसे में उन्होंने 17 जनवरी को अलीगंज थाने में तहरीर दी थी, मगर मुकदमा दर्ज नहीं हुआ। इंस्पेक्टर विनोद तिवारी के मुताबिक जांच के आधार पर केस दर्ज किया गया है। साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


Post a Comment
0Comments