बस्ती यूपी।
एसपी अभिनंदन CO सिटी सत्येंद्र भूषण तिवारी के निर्देश पर SHO कोतवाली और स्वाट टीम को मिली कामयाबी।
SHO कोतवाली और स्वाट टीम के साथ मुठभेड़ में हुई दो आरोपितों की हुई गिरफ्तारी।
पुलिस और स्वाट के साथ हुई मुठभेड़ में मो.शमीम को लगी गोली SHO राणा डीपी सिंह की ब्लूट फ्रूफ जैकेट पर भी लगी गोली।
सहवाग पर गोली चलाने वाले तीन आरोपित को SHO कोतवाली और स्वाट टीम ने किया गिरफ्तार।
शुक्रवार को दोपहर बाद आपसी विवाद में मारी गई थी सहवाग को गोली।
कोतवाली थाना क्षेत्र के ब्लाक रोड पर हुई थी घटना।
आपसी विवाद में चली थी गोली कई महीने से दो गुटों में चल रही थी रंजिश।
कोतवाली थाना क्षेत्र के मूढ़घाट के पास हुई गोलीकांड के आरोपितों के साथ हुई पुलिस की मुठभेड़ मो.शमीम उर्फ गुड्डू आदित्य चौधरी और अजीत यादव को किया गिरफ्तार।
सीओ सिटी सत्येंद्र भूषण त्रिपाठी ने दी घटना की जानकारी।


Post a Comment
0Comments