बस्ती जिले में बदमाशों को पुलिस का नहीं रहा जरा सा भी खौफ
बदमाशों ने पुलिस को चुनौती देते किया एक युवक का अपहरण
अपहरण कर ले जाते समय गाड़ी से कूद कर भागने का किया प्रयास
अपहरण कर भागते समय बदमाशों के चंगुल से भगा अपहृत युवक
गणेशपुर चौकी के करीब रिहायसी इलाके में घटना को दिया अंजाम
बेखौफ बदमाशों ने दौड़कर युवक पर चढ़ा दी गाड़ी मौके पर हुई मौत
मृतक चंद्रशेखर यादव बैंदोलिया अजायब थाना कप्तानगंज का निवासी
मौके पर पहुंची पुलिस आनन फानन घायल को लेकर पहुंची अस्पताल
हर्रेया थाना क्षेत्र के नारायनपुर तिवारी गांव के पास से हुआ अपहरण
कल बैंदोलिया अजायब में जमकर हुई थी मारपीट आज अपहरण घटना
वाल्टरगंज थाना के गनेशपुर चौकी के चौरवां गांव के पास हुई घटना।


Post a Comment
0Comments