बस्ती 20 जनवरी, जिले में पुरानी बस्ती के थाने की पुलिस द्वारा सोमवार को कई लोगों से 50 लाख रूपया लेकर स्वयं के अपहरण की योजना बनाने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार को अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने यहां यह जानकारी देते हुए बताया है कि 15 जनवरी को मुण्डेरवा थाना क्षेत्र के उदयपुर ग्राम निवासी राम नरायन ने तहरीर देकर कहा था कि मेरा बेटा राजकुमार चौधरी (32) पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के कुटियाल ढाबा पर खाना खाने आया था जहां से वो लापता हो गया है पुलिस ने तहरीर के आधार पर पुरानी बस्ती थाने में गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज किया और मामले की जांच-पड़ताल करना शुरू कर दिया। जांच-पड़ताल के दौरान पुलिस को पता चला कि राजकुमार द्वारा पचास लाख रूपया कई लोगों से लेकर टेªडिंग में लगाया था जहां से उसे पैसा वापस नही मिला उसको हानि हो गयी जब सभी लोग उससे पैसा मांगने लगे तो उसने स्वयं की अपहरण की योजना बनाकर होटल से खाना खाने के बाद बड़ेबन से कानपुर चला गया और कानपुर से ट्रेन पकड़कर प्रयागराज पहुंच गया उसके बाद प्रयागराज से मथुरा चला गया मथुरा रेलवे स्टेशन से राजकुमार चौधरी को सकुशल बरामद कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि जांच-पड़ताल के दौरान इसके खाते से लगभग 16 करोड़ से अधिक का लेन-देन हुआ है इस लेन-देन के मामले में उमेश कुमार निषाद निवासी ग्राम छितौनी थाना मुण्डेरवा की तहरीर पर अभियुक्त के विरूद्ध बीएनएस की धारा 316/2 तथा 318/4 के तहत मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया गया है। घटना का खुलासा करने में थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती महेश सिंह, प्रभारी एस0ओ0जी0 चन्द्रकान्त पाण्डेय सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।
तो झूठी निकली राज कुमार चौधरी के अपहरण की कहानी
By -
January 20, 2025
0


Post a Comment
0Comments