लम्बे समय से दर्द दे रहे मालवीय रोड का होगा जीर्णोद्धार
जल्द शुरु होगा निर्माण
बस्ती का मालवीय रोड अपनी दुर्दशा की कहानी ब्यान कर रहा है। फुहारा चौराहे से रोडवेज तक ले जाने वाली ये सड़क रोजाना लोगों की मुसीबत का कारण बनी हुई है जिसके कारण लोगो को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। यह सड़क बनवाने के लिए बहुत पहले से माँग की जा रही है। खुशखबरी यह है की यह मार्ग तीन माह में बनकर तैयार हो जाएगी । बस्ती विकास प्राधिकरण ने इसका टेंडर निकाल दिया है। 232 लाख रुपये की लागत से बनने वाले इस सड़क का निर्माण ‘ए’ श्रेणी का ठेकेदार करेगा। इसके साथ ही बीडीए ने 13 और कामों को कराने के लिए टेंडर निकाला है।
जो 21 अक्तूबर तक निविदा डाली जा सकती है। टेक्निकल बिड 22 अक्तूबर को खुलेगी। ठेका पाने वाले ‘ए’ श्रेणी के ठेकेदार को अनुबंध होने के बाद तीन माह में सड़क का निर्माण पूरा करना होगा।
बताते चले की इस सड़क पर अब तक दर्जनों छोटी बड़ी घटनाएं हो चुकी है जिससे लोगों में इस सड़क पर चलना दुरूह हो चुक है।शहर के मुख्य मार्गों में से एक मालवीय रोड पर पुराने समय में भीड़ भाड़ कम होने की वजह से लोग इसे आवागमन में प्राथमिकता देने लगे थे पर इसकी जर्जरता ने लोगों के मन में इसके लिए डर व्याप्त कर दिया है ।
तमाम बार इसके सुंदरीकरण के नाम पर महज गड्ढे पाट दिये जाते थे पर इस बार बी.डी.ए को इसके निर्माण की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
बीडीए उपाध्यक्ष रवीश गुप्ता ने बताया कि टेंडर बाद अनुबंध होते ही जल्द से जल्द निर्माण के लिए संबंधित ठेकेदार को निर्देशित किया जाएगा।


Post a Comment
0Comments