शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम में बास्केटबाल चैंपियनशिप का आगाज

Jeet
By -
0

 करमा देवी ग्रुप द्वारा आज बस्ती के शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम में  बास्केट बाल लीग टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन स्वरूप प्रथम मैच संत कबीर नगर और ओमनी इण्टर‌नेशनल स्कूल के मध्य  खेला गया। जिनमें ओमनी इण्टरनेशनल ने 31-18 से मैच जीत कर आगे की मैच में अपनी जगह बनाई।





इस टूनामेंट का उद्घाटन गौ सेवा के प्रदेश उपाध्यक्ष महेश शुक्ला द्वारा किया गया त तथा दूसरा मैच वस्ती स्टेडियम बनाम हरैया के बीच खेला गया जिसमे 34-17 से मैच जीत का बस्टी स्टेडियम की टीम ने अपनी


जगह बनाई। जिसमे क्रीड़ा धिकारी प्रमोद जायसवाल,अस्मिता सिंह ऑफिसियल के रूप अभिलाष सिंह चौहान, पिंकी गुप्ता, सुरेन्द्र सिंह अरविंद यादव, विजयसिहरावत, विवेक, बन्दना सिंह, आदि उपस्थित रहे

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)