बस्ती के नरहरिया में व्यक्ति की बुरी तरह से पिटाई,अस्पताल में मौत

Jeet
By -
0

शराबियों के हमले में घायल युवक की मेडिकल कॉलेज में मौत



- पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के नहरिया में पांच अप्रैल को हुई थी वारदात



बस्ती। पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के नहरिया में पांच अप्रैल को कुछ मनबढ़ों ने खेत में शराब पीने से रोकने से चिढ़कर एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया था। बुधवार को 45 वर्षीय घायल की इलाज के दौरान मौत हो गई। देर शाम शव गोरखपुर से घर लाया गया।

जानकारी के मुताबिक 45 वर्षीय 'जग रतन उर्फ गोली पांच अप्रैल को खेत की तरफ जा रहे थे। खेत में कुछ लोग बैठकर शराब पी रहे थे। गोली ने उन लोगों को खेत में शराब पीने से मना किया तो उनके ऊपर शराबियों ने हमला कर दिया। जग रतन के सिर और पेट पर गंभीर चोट पहुंचाई। उसी दिन रात करीब आठ बजे उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

गंभीर हालत देखते हुए चिकित्सकों ने छह अप्रैल को दोपहर में बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया था। जहां उपचार के दौरान जगरतन की मृत्यु हो गई। पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव लेकर घर पहुंचे और मूड़घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया। मृतक के चार बच्चे हैं। बड़ी बेटी अंजनी की शादी हो चुकी है। अन्य बच्चों में रोशनी, दीपक और सूरज हैं। पत्नी गुड़िया देवी. का रो-रोकर बुरा हाल है।

पुरानी बस्ती पुलिस ने मारपीट के पहले से दर्ज केस में धारा को तरमीम करते हुए गैर इरादतन हत्या की धारा बढ़ा कर जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)