महिला ने नोंचे SDM के बाल

Jeet
By -
0

 

अतिक्रमण हटाने गई SDM ने ग्रामीण को धक्का दिया, बदले में महिला ने SDM के बाल नोच लिए




राजस्थान के गंगापुर सिटी में SDM सुनीता मीणा के साथ 
मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है.

राजस्थान के गंगापुर सिटी में SDM से मारपीट और बदसलूकी की खबर है. अतिक्रमण हटाने गईं SDM सुनीता मीणा और एक स्थानीय महिला के बीच कहासुनी के बाद झड़प हो गई. महिला ने SDM के बाल खींचे, जिसका वीडियो वायरल है. वीडियो सामने आने के बाद एसपी ने थाना अधिकारी को लाइन हाजिर कर दिया है.

घटना गंगापुर सिटी जिले के उपखंड टोडाभीम क्षेत्र के नाड़ गांव का है. 12 सितंबर को प्रशासन कृषि भूमि पर बनी धर्म कांटा (तौल मशीन) हटाने गया था. धर्म कांटा कृषि भूमि पर बिना मंजूरी के बनाया गया था. इसको लेकर पहले भी उन्हें नोटिस जारी किए गए थे. इसके बावजूद उसे हटाया नहीं गया. इसी दौरान मौके पर मौजूद SDM सुनीता मीणा और एक महिला के बीच अतिक्रमण को हटाने पर बहस हो गई. घटना का वीडियो अब सामने आया है .  

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि अतिक्रमण हटाने के दौरान SDM सुनीता मीणा की स्थानीय लोगों से कहासुनी हो जाती है. इस दौरान वहां पुलिसकर्मी भी मौजूद थे. इस बीच एक बुजुर्ग अतिक्रमण हटा रहे जेसीबी मशीन को रोकने की कोशिश करने लगते हैं. तभी SDM आगे बढ़कर उस बुजुर्ग को धक्का दे देती हैं. इससे बुजुर्ग संतुलन खो देते हैं और गिर जाते हैं. बीच-बचाव के लिए पुलिसकर्मी भी आगे आ जाते हैं. तभी एक महिला की SDM से झड़प हो जाती है. जानकारी के मुताबिक़, महिला बुजुर्ग की रिश्तेदार है. महिला ने झड़प के दौरान SDM के बाल खीेंचती दिखी. तब पुलिसकर्मी आकर SDM को महिला से छुड़वाते हैं.

SDM से जिस महिला की झड़प हुई उनके बेटे तोताराम मीना ने अपना पक्ष रखते हुए कहा,
‘प्रशासन जिस जमीन को अतिक्रमण बता रहा है वह हमारी जमीन है. हमें 27 अगस्त को तहसीलदार ने नोटिस दिया था. नोटिस में बताया गया था कि आपकी खातेदारी भूमि पर लगी धर्म कांटा बिना भूमि का प्रकार बदले खोल दी गई है. यह गलत है. इसे हटाया जाना चाहिए.’उन्होंने आगे कहा, 

‘इसके बाद हमने अपने वकील के माध्यम से तहसीलदार के समक्ष अपनी बात रखी. 12 सितंबर को SDM टीम के साथ बिना कोई नोटिस दिए धर्म कांटा हटाने पहुंच गईं. हमने इसका विरोध किया. हमने अपनी बात तहसीलदार के समक्ष भी रखी, जिसके बाद SDM मारपीट पर उतारू हो गईं. उन्होंने मेरे पिता को धक्का दिया. फिर मेरी मां से भी मारपीट पर उतारू हो गईं. किसी रंजिश के चलते SDM ने हमारे साथ ऐसा व्यवहार किया है.’

वहीं, घटना पर SDM सुनीता मीणा का बयान भी सामने आया है. उन्होंने कहा, 

‘प्रशासन गांव में अतिक्रमण हटाने गया था. इस दौरान लोगों ने विरोध किया, तो आपस में कहासुनी हो गई. इस मामले को तूल नहीं दिया जाना चाहिए.’
गंगापुर सिटी एसपी सुजीत शंकर ने बताया कि SDM ने मुकदमा दर्ज कराया है. आरोपियों की पहचान कर ली गई है. मामले पर पुलिसकर्मियों पर भी कार्यवाई की गई है. मामले में एसपी ने टोडाभीम थाना अधिकारी को लाइन हाजिर किया गया. वहीं ASI को निलंबित कर दिया गया.

बता दें कि हाल ही में RAS की ट्रांसफर लिस्ट में SDM सुनीता मीणा का टोडाभीम से तबादला हो गया है. उनकी जगह पूजा मीणा को टोडाभीम का नया SDM बनाया गया है. हालांकि, पूजा मीणा के कार्यभार ग्रहण नहीं करने के कारण सुनीता मीणा अभी यहां का कार्यभार संभाल रही हैं.



Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)